राज्जी बोल जा गोरा

राजी बोल जा……..2
भवानी प्यारी गोरा
हो राजी राजी बोल जा
मान मेरी कल्याणी प्यारी गोरा
हो राजी बोल जा………..2


तेरी हँसी के बिना , सुना कैलाश है
ये तो बता दें तेरा , मुख क्यों उदास है
बोल मीठी वाणी…….2
प्यारी गोरा
हो राजी बोल जा………..2


है म्हारी प्रीत पुरानी , ये सच्ची बात है
जब से ये दुनियाँ बनी , दोनों का साथ है
मेरे मन की रानी……...2
प्यारी गोरा
हो राजी बोल जा………..2


शिव शक्ति कहता तने , सारा संसार है
मैं कहता गोरा मेरी , तू ही आधार है
देवो ने भी मानी……...2
प्यारी गोरा
हो राजी बोल जा………..2


खुशबु बिखेर प्यारी , तू अपने प्यार की
तज दे जो मन में तेरे , बात तकरार की
भूलन ने पहचानी………...2
प्यारी गोरा
हो राजी बोल जा………..2
श्रेणी
download bhajan lyrics (578 downloads)