दिल मेरा आ गया

दिल मेरा आ गया, दिल मेरा आ गया,
जलवा ऐसा ना देखा था पहले कभी,
रूप ऐसा ना निखरा था पहले कभी,
ले लूं तेरी बलाये नज़र भा गया,
दिल मेरा आ गया.....

बस गया दिल जिगर में कन्हैया सुनो,
मैं तुम्हारा बना तुम हमारे बनो,
हमसे टकरार करने पे क्यूं आ गया,
दिल मेरा आ गया......

आज भक्तों का झुरमुट लगा सांवरे,
ज़ोर भक्तों का किस पे चला सांवरे,
वादा करके मुकरने पे क्यूं आ गया,
दिल मेरा आ गया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (468 downloads)