पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है

श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा,

पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है,
पूछे गी राधे तो जवाब देना पड़ ता है,
पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है,

जीवन की सांसे तेरी पल में रुक जायेगी,
आत्मा शरीर से चली जाएगी,
पुण्य जो कमाए तेरे साथ वही जाता है,
पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है,

धन और दौलत तेरे साथ नहीं जाएगी,
अच्छे कर्मो को तेरे दुनिया सराये गी,
नाम जो कमाया तेरे साथ वही जाता है,
पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है,

जब तेरी काया चिता पे रख दी जाएगी,
धु धु जले गए पगले राख बन जाये गी,
कुटंब का बिला तेरे साथ नहीं जाता है,
पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है,

श्यामा शरण में आजा तेरी बन जाएगी,
तार देंगी भाव से पारस बात बन जाएगी,
दास नरेश श्री शरण में रहना चाहता है,
पल पल की सांसो का हिसाब देना पड़ता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (934 downloads)