तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी

तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी,
रास रचावे कान्हा धीरे धीरे,
जमुना बहे रे वहाँ धीरे धीरे,
रास रचावे कान्हा धीरे धीरे,
जमुना बहे रे वहाँ धीरे धीरे,
तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी,
तेरी मुरलिया दिल ले गयी,
रास रचावे वहाँ धीरे धीरे,
जमुना बहे रे वहाँ धीरे धीरे,
रास रचावे वहाँ धीरे धीरे,
जमुना बहे रे वहाँ धीरे धीरे,
तेरी मुरलिया दिल ले गयी,
तेरी मुरलिया दिल ले गयी।

शान निराली तेरी सावरिया,
चाल है बांकी तेरी सावरिया,
छोटा सा प्यारा सा मनमोहन,
हो गयी है गोपी सब बावरिया,
मेरा मोहन कहाँ, मेरा गिरधर कहाँ,
राधा वल्लभ कहाँ, मनमोहन कहाँ,
माखन चुरावे श्यामा धीरे धीरे,
गइये चरावे श्यामा धीरे धीरे,
माखन चुरावे श्यामा धीरे धीरे,
गौऐ चरावे वहाँ धीरे धीरे,
तेरी मुरलिया दिल ले गयी,
तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी।

श्यामा श्याम का संगम है,
नाम उसी का वृन्दावन है,
निधि वन जैसा महावन है,
कृष्ण नाम अति पावन है,
गोवर्धन जहाँ बरसाना वहाँ,
और मथुरा वहीं सारे तीर्थ वहाँ,
राधा जी नाचे वहाँ धीरे धीरे,
बंसी बजावे वहाँ धीरे धीरे,
राधा जी नाचे वहाँ धीरे धीरे,
बंसी बजावे वहाँ धीरे धीरे,
तेरी मुरलिया दिल ले गयी,
तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी,
रास रचावे कान्हा धीरे धीरे,
जमुना बहे रे वहाँ धीरे धीरे,
रास रचावे कान्हा धीरे धीरे,
जमुना बहे रे वहाँ धीरे धीरे,
तेरी मुरलिया दिल ले गयी,
तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी।
श्रेणी
download bhajan lyrics (440 downloads)