खाटू का प्लान

सुनके मै आया सारी बात यार की,
करूंगा मैं श्याम से बात प्यार की,
होगी स सलाह कटेहे होके सबकी,
देख मेरे फोन पर यह मैसेज आरा स,
कर दे तू मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जान का प्लान हो रा स॥

नाचते जावंगे हम तो झूमते जावंगे,
पूरे मेले हम तो घूम के आवगे,
रोक लेंगे रास्ते में डीजे कई बार,
बैठ बाबा वाले फिर गीत गावगे,
आवे साल भर में यूं मेला एक बार,
बता रोज-रोज योभी फिर किथ आरा स,
कर दे तो मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जाने का प्लान हो रा स॥

देखने की होंगी हद मांगने की होने,
हसने की होंगी हद रोने की होंगी,
करे से फाकड़ यहां झुटे प्यार का,
देखिए तु अरजी वहां रद्द होगी,
चालन दे  ना क्यों लेट करें,
मेरे जाने का भी टाइम हो रा स,
कर दे तो मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जाने का प्लान हो रा स॥

मन करे मेरा मैं  तो वहीं रह लूं,
श्याम  से रे  अपने मन की कह लूं,
हाथ जोडू बाबा तेरे मै तो  सुबह शाम,
उठते ही नाम बस तेरा ले लूं,
दशरथपुर से ये भक्तों तेरा,
बाबा तेरे दर आनं को तैयार हो र स,
कर दे तो मेरा झोला पैक जाटनी,
खाटू श्याम जाने का प्लान हो रा स॥
download bhajan lyrics (431 downloads)