सुरमा गुरुज्ञान वाला अखियों में ऐसा डाला

सुरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान,
सूरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान।

त्रेता में रामजी आये,
द्वापर में श्यामजी आये,
त्रेता में रामजी आए,
द्वापर में श्यामजी आए,
कलयुग में आए गुरुमहाराज,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान,
सूरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान।

राम ने धनुष तोड़ा,
श्याम ने मटकी तोड़ी
गुरुजी ने तोड़ा अभिमान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान,
सूरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान।

राम ने बैर खाए,
श्याम ने चावल खाए,
गुरुजी ने तारा संसार,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान,
सूरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान।

अयोध्या में रामजी आए,
मथुरा में श्याम जी आए,
आसन पे आए महाराज,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान,
सूरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान।

सुरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान,
सूरमा गुरुज्ञान वाला,
अखियों में ऐसा डाला,
आत्मा की हो गई पहचान,
गुरूजी में तेरे क़ुर्बान।
download bhajan lyrics (461 downloads)