सत्संग है ज्ञान सरोवर

सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,

सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,
सत्संग है ज्ञान सरोवर ….

सत्संग से होकर जाता,
मंजिल का रास्ता ,
इस मंजिल के रही को,
जग से क्या वास्ता ,

सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,
सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,
सत्संग है ज्ञान सरोवर ….

सत्संग है कब कशी,
सत्संग कैलाश है,
सत्संग का फल है,
श्रद्धा हर पल विशवास है,
सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,

सत्संग है ज्ञान सरोवर,
सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,
सत्संग है ज्ञान सरोवर ….

दुर्लभ है जिसको पाना,
टप बल के जोर से,
वो बंधे चले आते है,
सत्संग की डोर से ,
सत्संग है ज्ञान सरोवर...

सुखो की खान बन्दे,
सत्संग से ही मिल जाते,
सचमुच भगवन बन्दे,
सत्संग है ज्ञान सरोवर ….

सत्संग है ज्ञान सरोवर
सुखो की खान बन्दे
सत्संग से ही मिल जाते
सचमुच भगवन बन्दे

सत्संग है ज्ञान सरोवर
सुखो की खान बन्दे
सत्संग से ही मिल जाते
सचमुच भगवन बन्दे

सत्संग है ज्ञान सरोवर

download bhajan lyrics (2332 downloads)