गजानन जननी तेरी जय हो

गजानन जननी तेरी जय हो जय हो विजय हो,
तेरा लाडला लाल गणपति गणपति हम पर स्दये हो तेरी जय हो विजय हो………

ये संगीत यात्रा है देवी बुवन की,
ये प्रस्थान मेरा गजानन नमन की,
हमे लाभ शुभ हो नही विधन भये हो,
तेरी जय हो विजय हो……….

दे विद्याया हमे मांग हमे भुधि बल दे,
हमें शब्द संगीत के फूल फल दे,
समपर्ण का साहित्य स्वर का लेह हो,
तेरी जय हो विजय हो……….

download bhajan lyrics (734 downloads)