जान दे री मां मेरा भोला रे लड़ेगा

जान दे री मां मेरा भोला रे लड़ेगा,
भोला री लड़ेगा मेरा शंकर री लड़ेगा,
जाने दे री मां मेरा भोला री लड़ेगा....

भंगिया में घोट आई कुंडी सोटा धोय आई,
छान के री भंगिया लोटा कौन री भरेगा,
कौन री भरेगा, लोटा कौन री भरेगा,
जाने दे री मां मेरा भोला री लड़ेगा....

नागों को जगा आई नंदी को नहवां आई,
नादिया श्रंगार उसका कौन री करेगा,
कौन री करेगा, कौन री करेगा,
जाने दे री मां मेरा भोला री लड़ेगा....

तेरे मन की सुन चली अपने मन की कह चली,
एक रात रुकी कल जाना ही पड़ेगा,
जाना ही पड़ेगा, कल जाना ही पड़ेगा,
जाने दे री मां मेरा भोला री लड़ेगा....

भोले जी का डमरू बाजे गोरा जी की पायल बाजे,
चरणों में शीश मैया झुकाना‌ ही पड़ेगा,
झुकाना‌ ही पड़ेगा, झुकाना‌ ही पड़ेगा,
जाने दे री मां मेरा भोला री लड़ेगा....
श्रेणी
download bhajan lyrics (414 downloads)