माँ के द्वारे चला जा

जय हो शेरावाली माँ तेरी जय हो ज्योतावाली माँ,
जो मुक्कद्दर हो,
जय हो,
जो मुक्क़द्दर हो,
जय हो,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना जय हो,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा....

जाके तू माँ का दामन पकड़ ले नाक तू माँ के दर पे रगड़ ले,
बोलिये शेरावाली मैया की,
जय हो,
जाके तू माँ का दामन पकड़ ले नाक तू माँ के दर पे रगड़ ले,
दर बदर क्यों दर बदर क्यों,
प्रेम से बोलिये ज्योतावाली मैया की,
जय हो,
दर बदर क्यों भटकता है पगले सोच ना बिन विचारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा,
जय हो शेरावाली माँ तेरी जय हो ज्योतावाली माँ...

सारी दुनिया वही झुक रही है सबकी किस्मत वही लिख रही है,
प्रेम से बोलिये ज्योतावाली मैया की,
जय हो,
सारी दुनिया वही झुक रही है सबकी किस्मत वही लिख रही है,
जो गये माँ के जो गये माँ के,
बोलिये शेरावाली मैया की,
जय हो,
जो गये माँ के द्वारे सभी के हो रहे वारे न्यारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा....

सारी दुनिया को दिल से भुला दे जाके सर माँ के दर पे झुका दे,
बोलिये शेरावाली मैया की,
जय हो,
सारी दुनिया को दिल से भुला दे जाके सर माँ के दर पे झुका दे,
वो है ममतमयी वो है ममतमयी,
प्रेम से बोलिये ज्योतावाली मैया की,
जय हो,
वो है ममतामयी तू क्या जाने राह तेरी निहारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा...

जो मुक्कद्दर हो,
जय हो,
जो मुक्क़द्दर हो,
जय हो,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना जय हो,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा,
जो मुक्क़द्दर हो अपना बनाना सोचना माँ के द्वारे चला जा……
download bhajan lyrics (432 downloads)