ऊँचा भवन निराला

ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन  है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन  है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....

दिल के तार कहे बार बार गहरा नाता माँ तेरे संग है,
सुलधारणी और चामुंडा मईया आपके कितने रंग है,
दिल के तार कहे बार बार गहरा नाता माँ तेरे संग है,
सुलधारणी और चामुंडा मईया आपके कितने रंग है,
मईया आपके कितने रंग है,
मुझको माँ तूँ गले लगा ले गाता हूँ बस तेरा तराना,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन  है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,  
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....

गोद में अपनी मुझे सुला ले कँहा मिले ममता का सागर,
काल रात्री कल्याणी हो रहता मुख पे नाम उजागर,
गोद में अपनी मुझे सुला ले कँहा मिले ममता का सागर,
काल रात्री कल्याणी हो रहता मुख पे नाम उजागर,
रहता मुख पे नाम उजागर,
मेरे अँधेरे का उजियारा हो गई तुम से बहोत मोह माया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन  है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,  
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....

तेरे भवन पे आ के भवानी दिल मेरा हर्षया है,
श्री पे कर दो दया आपकी दुनिया ने बहकाया है,
तेरे भवन पे आ के भवानी दिल मेरा हर्षया है,
श्री पे कर दो दया आपकी दुनिया ने बहकाया है,
में हूँ बालक तूँ माँ मेरी नाम तेरा सांसो में समाया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन  है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,  
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....
download bhajan lyrics (484 downloads)