लगा दे मेरी माँ किनारे मेरा बेडा

"लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" xll -ll
लगा दे*, लगा दे, लगा दे किनारे,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
*तूने, लाखों को जैसे, है तारा ओ माँ ll,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
*ओ मेरा, तेरे सिवा न, सहारा ओ माँ,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
^
मुझको, संकट ने है घेरा, छाया, चारों और अँधेरा l
मेरी, मुश्किल में है जान, वैरी, हो गया कुल जहान ll
*तेरे, लाडले ने तुझको, पुकारा ओ माँ,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
तूने, लाखों को जैसे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
मेरा, दिल है बड़ा घबराया, करदे, करुणा की अब छाया l
मुझ पे, आंच ज़रा जो आई, होगी, तेरी भी रुसवाई ll
*ओ ताहने, देगा जहान, तुझे सारा ओ माँ,,,
("लगा दे मेरी माँ, किनारे मेरा बेडा" )
तूने, लाखों को जैसे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (792 downloads)