जय श्री श्याम का नारा

जय श्री श्याम का नारा बोलो अब ऊँची आवाज में,
भाग्य जाग गाए देखो मेरे बाबा थारे राज मे...

बड़े समय के बाद प्रभु मैं खाटू नगरी आऊंगा,
घूमूँगा मैं उन गलियों मैं तेरा दर्शन पाऊँगा,
ऐसा लगता है हम आ गए बाबा स्वर्ग के उस धाम मे,
भाग्य जाग गाए देखो......

प्रेमियों ने देखो कैसे बाबा को सजाया है,
कलकत्ता से फूल मंगाए इतर खूब लगाया है,
भजन सुनाए सारे प्रेमी अपनी ही अंदाज़ में,
भाग्य जाग गाए देखो......

जो भी दर पर आ जाए बस उनकी बिगड़ी बन जाए,
भजन सुनाए दिल से उनको उसके संकट कट जाए,
प्रथम ये तेरा भजन सुनाए सुनले ले मेरे सांवरे,
भाग्य जाग गाए देखो......

download bhajan lyrics (480 downloads)