सच्चे हिरदये से श्याम का सुमिरन किया करो

सच्चे हिरदये से श्याम का सुमिरन किया करो
जी भर के श्याम नाम का प्याला पीया करो
दिन रैना सब बीते बीते ये कितने घोर
सच्चे हिरदये से श्याम का सुमिरन किया करो

जिस की दया से चल रही तेरी ये जिन्गदी
करता नही क्यों वन्वारे तू उस की बंदगी
थोडा सा वक़्त श्याम को अर्पण किया करो  
जी भर के श्याम नाम का प्याला पीया करो

जिस को भरोसा श्याम का उसको फिकर नही,
रेहता है श्याम साथ में कोई भी डर नही,
घुट घुट के क्यों हो मर रहे हस के जिया करो
जी भर के श्याम नाम का प्याला पीया करो

जीवन का भार सोंप दे बाबा के हाथ में
गोदी के लाल की तरह रखेगा थाम के
कैसे लडाये लाड वो अनुभव किया करो
जी भर के श्याम नाम का प्याला पीया करो

जय जय करे जो बाबा की उसकी भी जय सदा
उसका सितारा भाग्य का रेहता उदये सदा,
बिनु मगन हो बाबा की जय जय किया करो
जी भर के श्याम नाम का प्याला पीया करो

download bhajan lyrics (624 downloads)