जय जय बजरंगबली

जय जय जय बजरंगबली xll-ll
आप के होते भक्तों की ll
हर मुश्किल है टली टली,,,
जय जय जय बजरंगबली xll-ll
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम xll-ll

^राम भक्त कहलाते हो,
पवन में उड़ कर आते हो ll
आप के आगे भक्तों की ll,
खिल जाए हर कली कली,,,
जय जय जय बजरंगबली xll-ll
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम xll-ll

^साँस साँस में तेरा नाम,
हर पल सिमरू जय श्री राम ll
जय हनुमान जी कहता हूँ ll,
जाकर मैं हर गली गली,,,
जय जय जय बजरंगबली xll-ll
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम xll-ll

^तेरे नाम से सुबह चले,
तेरे नाम से शाम ढले ll
लक्की चंडीगढ़ वाले की ll,
कर दी तुमने भली भली,,,
जय जय जय बजरंगबली xll-ll
राम, सिया राम, सिया राम, सिया राम xll-ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल
download bhajan lyrics (423 downloads)