नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी

नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी,
एजी कोई ज्वालाजी में, एजी कोई ज्वालाजी में,
जल रही ज्योत नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी...

ब्रह्मा जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई ब्रह्माणी रामा कोई ब्रह्माणी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी....

विष्णु जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई लक्ष्मी जी रामा कोई लक्ष्मी जी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....

शंकर जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई गोराजी रामा कोई गोराजी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....

रामा जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई सीता जी रामा कोई सीता जी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....

कान्हा जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई राधा जी रामा कोई राधा जी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....

सतगुरु आए मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई हम सब रामा कोई हम सब,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....
download bhajan lyrics (453 downloads)