गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा,

गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा,
हारे का सहारा है वो ही पालन हरा है,
पायेजा पायेजा श्याम की किरपा पायेजा,
गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा,

मेरा श्याम का साचा दवारा है लाखो को इसने तारा है,
हिरदय से सम्परती हो के प्रभु जिसने भी तुमको पुकारा है,
गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा,

मैंने दुंधे सारी दुनिया ने तुम सा न नजर कोई आया है,
पल भर में दुखारे का प्रभु कष्ट मिटाया है,
गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा,

तेरे श्याम ने जब से श्याम जपा पीछे मुड के न देखा है,
होगा मिलना तेरा मेरा मेरे हाथ में एसी रेखा है,
गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के गुण गायेजा,

download bhajan lyrics (917 downloads)