आजा आजा खाटू नगरी

जय बोलो खाटू वाले की xll
मस्त, बना देनगे भगता, अपना, बना लैनगे भगता ll,,
आजा आजा, खाटू नगरी, सेठ, बना देनगे भगता ll
^
दुल्हन लागे, खाटू नगरिया, "सज धजकर, बैठा साँवरिया" ll
*हीरे, जड़ा है बागा,,, ll देखता, रह जाएगा भगता,
आजा आजा, खाटू नगरी, सेठ, बना देनगे भगता ll
^
मोर मुकट, बंसी है प्यारी, "तीन बाण की, शक्ति न्यारी" ll
*ऐसा, है मेरा बाबा,,, ll हारने, न देगा भगता,
आजा आजा, खाटू नगरी, सेठ, बना देनगे भगता ll
^
तीन लोक में, न कोई ऐसा, "तेरे सामने, जो टिक पाता" ll
*कलयुग, का अवतारी,,, ll बनकर, आया है भगता,
आजा आजा, खाटू नगरी, सेठ, बना देनगे भगता ll
^
दर्पण संग, मस्ताने हो के, "रंग जाओ श्याम के, रंग में हो के" ll
जोमी, राज़ जो नाचे,,, ll साँवरा, आएगा भगता,
आजा आजा, खाटू नगरी, सेठ, बना देनगे भगता ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (400 downloads)