हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे

हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे,
ह्रदय मे राम को धारे ह्रदय मे राम को धारे ,
ह्रदय मे राम को धारे सियावर राम को धारे,
ये मेहंदी पुर सालासर वाले ये पल में संकट सब टाले,
हमारे वीर बजरंगी…..

पवन सूत अनजनी नंदन सदा सेवक के दुःख भंजन,
कृपा करो जग के रख वाले ,भक्त जान करते है वंदन,
हमारे वीर बजरंगी…..

संजीवन ढूंढ कर लाये लखन के प्राण लौटाए,
प्रभु श्री राम हर्षाये देवगन पुष्प बरसाए,
हमारे वीर बजरंगी…..

हनुमत भक्त हितकारी सदा संतान के दुःख हारी,
जो सुमिरे नित्य हनुमत को सकल सुख पावे नर नारी,
हमारे वीर बजरंगी…..
download bhajan lyrics (431 downloads)