शिव शंकर औघड़ दानी

मस्त मस्त मस्त मस्त मौला,
मस्त मस्त मस्त मस्त मौला,
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला,
शिव शंकर औघड़ दानी बम भोला,
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला....

हो रास आती नही इनको तो संग पलंग,
रहते भस्मी रमाये हर क्षण अंग अंग,
धारण करते वाघम्बर ओढ़ लेते मृगछाला,
शम्भु देवो के देव बड़े मतवाला,
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला
शिव शंकर औघड दानी बम भोला,
बम बम भोले बम भोले बम बम भोले…..

इनको भाता कभी भी नही खोवा मलाई,
इनकी चाहत ना होती कभी हाईफाई,
देते सबको भंडारे इनकी महिमा है न्यारी,,
इनके नामो की दुनिया जपती है माला,
भांग पीकर रहते है हरदम मस्तमौला,
शिव शंकर औघड दानी बम भोला.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (393 downloads)