मत्थे ते चंद सजा के,
गल दे विच फनियन पाके,
तन उते भसम है सोहणा,
साँवला है रंग,
मेरा भोला मस्त मलंग,
मेरा शिवजी मस्त मलंग,
मेरा भोला मस्त मलंग,
मेरा शिवजी मस्त मलंग।
मधुर मुस्कान है उसकी,
शहाना शान है उसकी,
जटाधारी, महा दानी,
यही पहचान है उसकी,
भगता दी पूरी करदा,
हर इक माँग,
मेरा भोला मस्त मलंग,
मेरा शिवजी मस्त मलंग,
मस्ती में वो ऐसे नाचे,
के घुंघरू छम छम बाजे,
देव महादेव त्रिपुरारी,
हर अदा मनमोहक लागे,
सबनू पिलाये भोला,
नाम वाली भंग,
मेरा भोला मस्त मलंग,
मेरा शिवजी मस्त मलंग,
उसे कैलाश प्यारा है,
हमें उसका सहारा है,
देवे दर्शन मेरे बाबा,
हमने जब भी पुकारा है,
तेजी सलीम सरजीवन दे रेह्न्दा संग,
मेरा भोला मस्त मलंग,
मेरा शिवजी मस्त मलंग.....