शिव भोले का नाम सुमीर ले

शिव भोले का नाम सुमीर ले ध्यान तू शिव चरणों में धर ले
बंदे शिव को मना बंदे ध्यान लगा बंदे ध्यान लगा
शिव भोले का नाम सुमीर ले....

गंगा में न्हाले तू डूबकी लगा कर
मनको जगा ले तू ज्योती जला कर
रख दिल में शरदा तू शिव को नमन कर
बंदे खुद को बुला बंदे शिव को मना
बंदे ध्यान लगा

वो भोले भाले है दीनो के दाता
हर लेते संकट वो किस्मत विध्याता,
भोले की भगती तू दिल में बसा ले
बंदे खुद को जगा बंदे शिव को मना
बंदे ध्यान लगा

पागल विसरियां तू कुछ भी न जाने
ध्यान का मतलब तू इतना ही माने
करले रश्मी मात पिता की दिल से तू सेवा
सोया भाग जगा बंदे शिव को मना
बंदे ध्यान लगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (763 downloads)