एक भरोसा श्याम पे

फैलाया तेरे दर दामन भरोगे ये आस लाए हैं,
हरोगे मेरे सारे गम यही विश्वास लाए हैं....

तेरी रहमत से सांवरिया, मेरी हर सांस चलती है,
भजन तेरे दर पर मैं गांऊ यही अरदास लाए हैं,
फैलाया तेरे दर दामन......

कोई समझे मुझे पागल, कोई दीवाना कहता है,
लगे है घाव दिल पर जो दिखाने तुमको आए हैं,
फैलाया तेरे दर दामन......

मिला जो प्यार मुझे बाबा, वो सब तेरी बदौलत है,
चरण तेरे धोने को धनवीर, असुंवन धार लाए हैं,
फैलाया तेरे दर दामन......

download bhajan lyrics (567 downloads)