मेरे बाबा का जन्मदिन आया

मेरे श्याम का जन्मदिन आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन आया,
के झूम झूम नाचो सारे......
Happy Happy birthday to you  बाबा श्याम....

मेवे मिश्री का एक केक मंगाएंगे,
हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा उसपे लिखाएँगे,
आप भोग लगाएं इनको प्यारा,
सब मिलके लगाओ जयकारा,
के झूम झूम नाचो सारे.......
Happy Happy birthday to you  बाबा श्याम....

प्यारे प्यारे फूलों का श्रृंगार मंगाएंगे,
करके श्रृंगार हम बाबा को सजायेंगे,
सज धज बैठा श्याम हमारा,
लगे बनडा सा प्यारा प्यारा,
के झूम झूम नाचो सारे.......
Happy Happy birthday to you  बाबा श्याम....

शिव पंडित चाहे बाबा साथ तुम्हारा है,
वत्स को भी खाटूवाले तुमने संवारा है,
प्रेमी झूम झूम गाये ये तराना,
शिवा बन गया तेरा दीवाना,
के झूम झूम नाचो सारे.......
Happy Happy birthday to you  बाबा श्याम....
download bhajan lyrics (409 downloads)