लक्ष्मी माँ घर में पधारो

लक्ष्मी माँ घर में पधारों,
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ,
लक्ष्मी माँ घर में पधारों,
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ....

हम तो हैं मैया तेरे सहारे,
हम तो हैं मैया तेरे सहारे,
बिगड़ी बना दे मैया तुझको पुकारे,
हर ले तू कष्ट हमारे माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ....

तेरी कृपा से मैया सुख घर आते,
तेरी कृपा से मैया सुख घर आते,
धन और माया तुझसे ही पाते,
तू ही है भाग्य विधाता माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ....

तेरी शरण में जो भी आए,
तेरी शरण में जो भी आए,
मन वांछित माँ फल वो पाए,
सबसे बड़ी तू दाता माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ....

माफ करो मैया भूल हमारी,
माफ करो मैया भूल हमारी,
चरणों की देदो धूल तुम्हारी,
खुल जाए भाग्य हमारा माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ.....

लक्ष्मी माँ घर में पधारों,
दुःख दूर करो मेरी माँ,
माँ
दुःख दूर करो मेरी माँ......
download bhajan lyrics (335 downloads)