तेरी पूजा करू दिन रात

तेरी पूजा करू दिन रात,
माँ अम्बे तेरी पूजा करू दिन रात,
जीवन की हर डगर पे हरदम रहना मेरे साथ,
तेरी पूजा करू दिन रात,
माँ अम्बे तेरी पूजा करू दिन रात....

सौ बार चाहे मेरी आस्था परखना,
लाल लाल चुनरी की छाया भी ना रखना,
लाल लाल चुनरी की छाया भी ना रखना,
लाल लाल चुनरी की छाया भी ना रखना,
मै जो जपती माला तेरे नाम की,
मेरे लिऐ यात्रा है वही चारो धाम की,
मेरे लिऐ यात्रा है वही चारो धाम की,
मेरे लिऐ यात्रा है वही चारो धाम की,
चरण तुम्हारे छोङु ना चाहे,
चरण तुम्हारे छोङु ना चाहे कैसे हो हालात,
तेरी पूजा करू दिन रात,
माँ अम्बे तेरी पूजा करू दिन रात....

मुझे तेरी ममता से पुरा विश्वास माँ,
डोलने ना दोगी कभी मेरा विश्वास माँ,
डोलने ना दोगी कभी मेरा विश्वास माँ,
डोलने ना दोगी कभी मेरा विश्वास माँ,
मेरे रोम रोम में रमी तू ही रहना,
मैने तेरी ममता की गरिमा में रह ना,
मैने तेरी ममता की गरिमा में रहना,
मैने तेरी ममता की गरिमा में रहना,
संकट की कभी आये जो घड़िया,
संकट की कभी आये जो घड़िया थामना मेरा हाथ,
माँ तेरी पूजा करू दिन रात,
माँ अम्बे तेरी पूजा करू दिन रात.....

तेरे ही ध्यान मे खोये जो तेरा भक्त माँ,
बाल भी ना बांका उन भक्त का होये माँ,
बाल भी ना बांका उन भक्त का होये माँ,
बाल भी ना बांका उन भक्त का होये माँ,
तू है दयावान मुझे जरा भी नी शक माँ,
कष्ट भी आने ना दोगी कभी मेरे तक माँ,
कष्ट भी आने ना दोगी कभी मेरे तक माँ,
कष्ट भी आने ना दोगी कभी मेरे तक माँ,
तेरे सिवा तेरे भक्तो की,
तेरे सिवा तेरे भक्तो की, कोई ना समझे बात,
माँ तेरी पूजा करू दिन रात,
माँ अम्बे तेरी पूजा करू दिन रात.....
download bhajan lyrics (375 downloads)