तू हिम्मत ना हार तेरा खाटू वाला आएगा

तू हिम्मत ना हार,
तेरा खाटू वाला आएगा,
जो हर उलझन सुलझाएगा,
तु हिम्मत ना हार……

क्यों हौसला हारे,
काहे को गम पाले,
तू छोटी छोटी बात पे,
विश्वास रख प्यारे,
संग हरदम तुम्हारे,
चलेगा बाबा साथ में,
श्याम रौशनी से,
श्याम रौशनी से,
सारा अँधियारा ढल जाएगा,
तु हिम्मत ना हार……

तेरी फिकर चिंता,
तुझसे कहीं ज्यादा,
रखता है तेरा सांवरा,
तेरे साथ राहों में,
ले हाथ हाथों में,
चलता है तेरा सांवरा,
श्याम की किरपा,
श्याम की किरपा से,
‘गोलू’ जीवन ये मुस्काएगा,
तु हिम्मत ना हार……

तू हिम्मत ना हार,
तेरा खाटू वाला आएगा,
जो हर उलझन सुलझाएगा,
तु हिम्मत ना हार……

download bhajan lyrics (389 downloads)