खाटू वाले आई लव यू

आई लव यू, आई लव यू,
मेरे खाटू वाले आई लव यू,
आई लव यू, आई लव यू,
रे तन्ने सावरिया आई लव यू.....

मैं देखकेे पागल हो गया बाबा,
तेरा रूप निराला,
अरे दिन रात मैं जपता श्याम,
तेरे नाम की माला,
आई लव यू, आई लव यू,
मेरे खाटू वाले आई लव यू,
आई लव यू, आई लव यू,
रे तन्ने सावरिया आई लव यू....

सेठो का तू सेठ कहलाता,
पार लगा दे मेरी कसती,
मेरे भीतर छाई से बस,
तेरे नाम की मस्ती,
तू जागे से तो बाबा,
नींद मने ना आवे,
तेरे प्रेमी तेरे दर्शन की,
एक झलक ही चाहवे,
आई लव यू, आई लव यू,
मेरे खाटू वाले आई लव यू,
आई लव यू, आई लव यू,
रे तन्ने सावरिया आई लव यू....

खाली हाथ न जायेगा जो,
तेरी चौखट है आता,
रोते रोते आएगा पर,
हंसते हंसते है जाता,
मने छोड़ दुनियादारी सारी,
चाइए तेरा साथ,
हम पे कृपा कर तू,
और धरदे सर पे हाथ,
आई लव यू, आई लव यू,
मेरे खाटू वाले आई लव यू,
आई लव यू, आई लव यू,
रे तन्ने सावरिया आई लव यू.....

के बीच भंवर में फसी है,
नईया आके पार लगा जा,
क्यू तू देर करे से प्यारे,
अपनी कला दिखा जा,
ठाकुर नितिन की तू धन दौलत,
तू ही है खजाना,
अंकित पबला, एके गर्ग का भी,
बेड़ा पार लगाना,
आई लव यू, आई लव यू,
मेरे खाटू वाले आई लव यू,
आई लव यू, आई लव यू,
रे तन्ने सावरिया आई लव यू.....

मैं तेरा और तू मेरा बाबा,
जुड़गै दिल के तार,
बिन देखे तुझे रहे बैचेनी,
लगे हो गया प्यार,
जीतू की सुन फरियाद सावरे,
गा गाके तुझे सुनावे,
अरे इब तो दर्शन देदे बाबा,
क्यों इतना तड़पावे,
आई लव यू, आई लव यू,
मेरे खाटू वाले आई लव यू,
आई लव यू, आई लव यू,
रे तन्ने सावरिया आई लव यू......
download bhajan lyrics (444 downloads)