मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना

मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना.....

सीता लेने गए लेने गए रामा,
पूरी लंका जला आए ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना….

इनके जिया में बसे सिया रामा,
अपने जिया को निहारे ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना….

इनके चरण ग‌ए सब जन भक्ता,
सबको वरदान बांटे रे हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना……

download bhajan lyrics (501 downloads)