मेरे हाथ में हो छैना

मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.....

भक्ति की डोर थमा दे,
ध्यानूसी लगन लगा दे,
मैंने किया है विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.......

जब तक ना देखूं तुझे,
मुझे चैन ही ना आए,
सोच में डूबा जाऊं,
कैसे मां दर्शन पाऊं,
मैंने किया विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.......

प्यास को पानी मिले,
अमृत से ज्यादा है वो,
भक्ति का जाम पिला दे,
दीवाना ऐसा बना दे,
मैंने किया है विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना.......

जिसको ना देखे तू मां,
दर-दर भटकता फिरे,
तोड़ो ना शर्मा नाता,
तुम ही हो भाग्य विधाता
मैंने किया है विश्वास आस,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मन झूम झूम मन झूम झूम गाए,
मेरे हाथ में हो छैना,
जय माता की है कहना......
download bhajan lyrics (327 downloads)