आज हो रही जय जयकार भवानी तेरे मंदिर में

आज हो रही जय जयकार, भवानी तेरे मंदिर में,
आज हो रही जय जयकार, भवानी तेरे मंदिर में,
भवानी तेरे मंदिर में, भवानी तेरे मंदिर में,
आज हो रही जय जयकार, भवानी तेरे मंदिर में......

जो भी मांगा धाम तै आता, शरण मैया की पाता,
जय माता दी कहने से ही, हर संकट मिट जाता,
भवानी तेरे मंदिर में, महारानी तेरे मंदिर में,
मैं तो खुद को करूं न्यौछार,
भवानी तेरे मंदिर में, महारानी तेरे मंदिर में,
आज हो रही जय जयकार, भवानी तेरे मंदिर में......

दिल करता है झूम के नाचूं, तेरे ही गुण गाऊं,
तेरा ही दीदार करूं बस, पल पल तुझे ही ध्याऊँ,
भवानी तेरे मंदिर में, महारानी तेरे मंदिर में,
मेरा सपना हुआ साकार,
भवानी तेरे मंदिर में, महारानी तेरे मंदिर में,
आज हो रही जय जयकार, भवानी तेरे मंदिर में.......

आओ रे आओ भक्तों आओ, मां के पावन दर्शन कर लो,
मां की कृपा तो बरस रही है, आके झोली भरलो,
भवानी तेरे मंदिर में, महारानी तेरे मंदिर में,
आज खुल गए हैं भण्डार,
भवानी तेरे मंदिर में, महारानी तेरे मंदिर में,
आज हो रही जय जयकार, भवानी तेरे मंदिर में.......
download bhajan lyrics (398 downloads)