बाबा हैप्पी न्यू ईयर

नया साल तो मनाएंगे हम खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर...

सबसे पहले तुम्हें बधाई तू है सबसे प्यारा,
सपने सारे पूरे करना देना साथ हमारा,
साल नया ये खुशियां लाए हो पिछले से बेहतर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर....

छोटे से मेरे मन में आशाएं अपार है,
होंगी पूरी तेरी कृपा से मुझको एतबार है,
धन्य करो हे खाटूवाले चरनो में बिठाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर....

सालों साल बीत  गए अटूट अपना नाता है,
हर सुख दुख में बाबा श्याम ही याद मुझे तो आता है,
सुकून बड़ा मिलता है प्रभु तेरे दर पे आकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर....
download bhajan lyrics (321 downloads)