मेरे श्याम हमारे श्याम

मेरे श्याम हमारे श्याम सबके श्याम प्यारे श्याम,
हारो के सहारे श्याम भगतो के दुलारे श्याम,

ईस कलयुग में एक सहारा,
खाटु वाला श्याम हमारा ,
खाटु धाम बुलाते श्याम अपने गले से लगाते श्याम ,
आजा शरण में इनकी प्यारे ,
कट जाये दुख संकट सारे ,
सबके दुखडै मिटाते श्याम प्रेमी जनो से मिलाते श्याम,

भटके हुवो को राह दिखाते,
भाव भजन का रस छलकाते,
सचची राहदिखाते श्याम हर संकट से बचाते़ श्याम,
मेरे श्याम हमारे श्याम ......

कुककी हृदय से श्याम रिझाले,
श्याम कुटुंब में नाम लिखा ले,
अवगुण दोष मिटाते श्याम मोरछड़ी लहराते श्याम,
मेरे श्याम हमारे श्याम ....

तुम साथ हो तो फिर क्या फिक्र है,
हर पल प्रभु हम पर तेरी नजर है,
निजी भाव भगवन भजन गा रहा हूं,
यह मेरी मां की दुआ का असर है,
तुम हो हमारे हम हैं तुम्हारे,
तुम को समर्पित मेरा यह भजन है,

मेरे श्याम हमारे श्याम सबके श्याम प्यारे श्याम,
हारे के सहारे श्याम भक्तों के दुलारे श्याम,

९९२७८४१४०७
8218728560
download bhajan lyrics (875 downloads)