मेरे वीर बलि बलवंता

मेरे वीर बलि बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना हो,
तेरा क्या कहना……

बल बुद्धि की खान हैं हनुमंत,
हिन्दू की पहचान हैं हनुमंत,
सनातनी की जान हैं हनुमंत,
मेरे वीर बलि बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना हो,
तेरा क्या कहना……

जहाँ राम की काज मिलें वो,
राम भजन में आज मिलें वो,
राम भक्तो के साथ मिलें वो,
मेरे वीर बलि बलवंता,
तुमको सुमिरे सारी जनता,
तेरे नाम से काम है बनता,
तेरा क्या कहना हो,
तेरा क्या कहना……

download bhajan lyrics (448 downloads)