दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार

धुन- देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ

दे दे अपनी नौकरी, बाला जी / मेहंदीपुर सरकार ll
बस इतनी तनखाह देना ll, मेरा सुखी रहे परिवार,,,
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी / सालासर सरकार ॥

तेरे काबिल नही हूँ बाबा, फिर भी काम चला लेना l
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ, गुण अवगुण बिसरा देना ll
जो तेरी किरपा होगी ll, मेरा सुधरेगा संसार,,,
दे दे अपनी नौकरी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सेठों के तुम सेठ हो बाबा, हमरी क्या औकात है l
तेरी सेवा मिल जाए  तो, ये किस्मत की बात है ll
मानेंगे तेरा कहना ll, हम करते हैं इकरार,,,
दे दे अपनी नौकरी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

थोड़ी सी दौलत दे करके, हमको ना बहलाओ जी l
आज खड़े हैं सामने तेरे, हमको हुक्म सुनाओ जी ll
भक्तों की इस अर्जी पे ll, मत करना तूँ इन्कार,,,
दे दे अपनी नौकरी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं सेवक छोटा सा हूँ, तेरा बहुत बड़ा उपकार l
अब दी है बाबा नौकरी, तेरा छोड़ूँ न दरबार ll
*आज खड़े हैं दर पे तेरे ll, दे दे दर्स दीदार,,,
दे दे अपनी नौकरी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल

download bhajan lyrics (592 downloads)