दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे

दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे
मन तुमसे लगा है ओ सांवरे………

तेरे माथे मुकुट है ओ सांवरे,
उसमें हीरा जड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………

तेरे नैनों में कजरा ओ सांवरे,
तू तो नटखट बड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………

तेरे अधरों मुरलिया ओ सांवरे,
उसमें जादू भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………

तेरा पीला पीताम्बर ओ सांवरे,
उसमें गोटा लगा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………

तेरे पैरों पायलिया ओ सांवरे,
उसमें घुंघरू जड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………

हमने देखी तुम्हारी राधा बड़ी,
उनमें नखरा भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………

तेरे लाखों भगत है ओ सांवरे,
उनमें भाव भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे………
श्रेणी
download bhajan lyrics (371 downloads)