डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे

डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे,
नाच रहे गण सारे नाच रहे गण सारे,
डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे.....

महादेव की लीला है न्यारी,
भक्तों पर कृपा है भारी,
जो जपता नमः शिवाय कटे शंकर सारे,
डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे.....

जो भोले की पूजा करता,
भोले भंडारी सब की सुनता,
उन्हें मिल जाएं कार्तिक गणेश दूर हो अंधियारे,
डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे.....

जो सोमवार का व्रत है करता,
कुंवारी कन्या को मनवांछित फल मिलता,
खुशियां मिले अपार भरे रहे भंडारे,
डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे.....

सब मिल बोलो हर हर महादेवा,
जय शिव शंकर जय महादेवा,
होकर मगन मन आज गूंज रहे जयकारे,
डम डम डमरू बाजे नाच रहे गण सारे.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (629 downloads)