मेरा भोला लाजवाब इसका कोई न जवाब

देवो ने दिया है महादेव का खिताब
मेरा भोला लाजवाब इसका कोई न जवाब
सिर पे गंगा मैया और आँखों में अलाप
मेरा भोला लाजवाब इसका कोई न जवाब

श्मशानो में रेहता है नाता जो तकत है
भक्तो को है भोला और दुष्टों को सकत है
अच्छे और बुरे का सब रखता हिसाब
मेरा भोला लाजवाब इसका कोई न जवाब

लंका पति रावन इसकी दया से बना ओहगड इसके जैसा देखा न सुना
इस के वरदान में न होता बदलाव
मेरा भोला लाजवाब इसका कोई न जवाब

भुत और प्रेतों का राजा है ये
त्रीनेत्र धारी महाराजा है ये
केहता अनाडी खुली है किताब
मेरा भोला लाजवाब इसका कोई न जवाब

श्रेणी
download bhajan lyrics (667 downloads)