तेरी बिगड़ी बन जाएगी तू जय माता की बोल

तेरी बिगड़ी बन जाएगी तू जय माता की बोल,
जय माता की बोल प्यारे क्या लागे तेरा मोल,
तेरी बिगड़ी बन जाएगी तू जय माता की बोल......

मैया जी का नाम प्यारे जिसने प्रेम से गाया,
उसको मां शेरावाली ने अपने धाम बुलाया,
उसको मुक्ति मिल जाएगी तू जय माता की बोल,
तेरी बिगड़ी बन जाएगी तू जय माता की बोल......

कमा कमा के दौलत तूने भरली खूब तिजोरी,
भूल गया है मिली है तुझको आयु बहुत ही थोड़ी,
माया काम नहीं आएगी तू जय माता की बोल,
तेरी बिगड़ी बन जाएगी तू जय माता की बोल......

पांच तत्वों से बनी है मिलकर तेरी सुंदर काया,
विषय भोग में पढ़कर तूने इसको बहुत गवाया,
काया मिट्टी में मिल जाएगी तू जय माता की बोल,
तेरी बिगड़ी बन जाएगी तू जय माता की बोल......
download bhajan lyrics (350 downloads)