मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादे

मुरली वाले ओ बंसी वाले,
बंसी बजादे मुरली सुनादे गोपियों के वाले,
मुरली वाले ओ बंसी वाले....

मै तो सूदबुद खोई तेरे प्यार में,
सब कुछ भूल गयी तेरे संसार में,
ज्योत जलादे प्रीत लगादे चरणों में ले ले,  
मुरली वाले ओ बंसी वाले....

मै तो कह के चुप हो गयी सांवरे,
तेरे बिना हो गया मन मेरा बावरे,
कृष्ण कन्हैया बांसुरी बजा दे चरणों में ले ले,  
मुरली वाले ओ बंसी वाले.....

मै तो राधा हो गयी बदनाम रे,
हरी भजन बिना हुयी नीलाम रे,
दास नारायण हो गया पावन चरणों में ले ले,  
मुरली वाले ओ बंसी वाले.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1178 downloads)