सतगुरु के गुण गाया करो जीवन सफल बनाया करो

सत्संग में सब आया करो जीवन सफल बनाया करो.....

आओ रे भक्तों कर्म कमा लो,
सतगुरु के गुण गाया करो जीवन सफल बनाया करो.....

सूरत की दो पहल बना लो,
मन सत्संग में लगाया करो जीवन सफल बनाया करो......

काया नगर की धरती बना लो,
बीज नाम का बोयो करो जीवन सफल बनाया करो.....

जब खेती तेरी उपजन लागे,
रस अमृत पानी डाला करो जीवन सफल बनाया करो.....

जब चिड़िया चुगने को आवे,
ज्ञान के गोले गिराया करो जीवन सफल बनाया करो......

श्री सतगुरु जी ज्ञान बतावे,
भ्रम के मेल को धोया करो जीवन सफल बनाया करो.....
download bhajan lyrics (341 downloads)