लगन भोले से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा

लगन भोले से लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा ।
जो होगा, देखा जाएगा, जो होगा, देखा जाएगा ।
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा, देखा जाएगा...
लगन भोले से लगा बैठे...

हमारे पास में तुम हो, तुम्हीं तुम याद आते हो ।
यह बातें सब ही भुला बैठे, जो होगा, देखा जाएगा...
लगन भोले से लगा बैठे...

बचाते हो तुम्हीं सब को, तुम्हारी इतनी करुणा है ।
इसी विश्वास में बैठे, जो होगा देखा जाएगा...
लगन भोले से लगा बैठे...

न घर परिवार की चिंता, न जीने मरने का डर है ।
तेरे मंदिर में आ बैठे, जो होगा देखा जाएगा...
लगन भोले से लगा बैठे...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल  
श्रेणी
download bhajan lyrics (335 downloads)