बाबा आई लव यू

घोंटके में भांगिया पिलाऊ ओर पीयू 2
भोले नाथ से कहूं में  बाबा i love you

कावड़ उठाके उनके धाम को चलू 2
भोले नाथ से   कहूंगा  बाबा i love you  

शंभू के भक्तों को कांटा न  भागें
भोले के .......
देता है सबको बिना कुछ मांगे
साथ भोलेनाथ फिर क्यों दुनिया से डरू
भोले नाथ से  कहूं में  बाबा।।।।
भोलेनाथ से कहूं में बाबा i love you

अकाल मृत्यु वो मारे जो काम करे चांडाल का
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

भोले नाथ है बड़े निराले
दीनानाथ है बड़े निराले
हाथ में डमरू गले नाग डाले 2
मेटो
नाम उनका लेके हर काम में करू
भोलेनाथ से कहूंगा बाबा i love you



श्रेणी
download bhajan lyrics (309 downloads)