आओ आओ पधारो गणराज जी


आओ आओ पधारो गण राज जी
करिए पुरण भक्तो के काज जी

पार्वती सूत संकर सुवन कहाते हो
रिद्धि और सिद्धि के दाता कहाते हो
शुभ और लाभ के पिता महराज जी 2
आओ आओ पधारो गणराज जी।।

गंगा जल से चरण पखारूंगा
घी के दीप से आरती उतारूंगा
सब देवो के हो सिरताज जी 2
आओ आओ पधारो गणराज जी।।

प्यासा. आपको प्रथम मनाते है
पान फूल मोदक भोग लगाते है
तेरे बिन सुना लागे सारा साज जी 2
आओ आओ पधारो गणराज जी।।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (94 downloads)