लाल चुनरिया ओढ़ ली मेरे प्यारे सांवरिया

लाल चुनरिया ओढ़ ली, मेरे प्यारे सांवरिया
प्यारे सांवरिया, मेरे प्यारे सांवरिया -2
लाल चुनरिया ओढ़ ली मेरे प्यारे सांवरिया

राम -कसम तु ऐसा भाया _2
ऐसा भाया ऐसा भाया
भूल गई क्या अपना पराया_2
अपना पराया, अपना पराया
दिल की दिल से जोड़ ली,
मेरे प्यारे सांवरिया
प्यारे सांवरिया,  प्यारे सांवीरया
लाल चुनरिया.....….....

मुरली की जो तान सुनाई-2
तान सुनाई, तान सुनाई
मन से निकले कृष्ण कन्हाई-2
कृष्ण कन्हाई, कृष्ण कन्हाई
लोक लाज सब छोड़ दी,
मेरे प्यारे सांवरिया
प्यारे सांवरिया ,मेरे प्यारे सांवरिया
लाल चुनरिया.................

तेरी यमुना, से जल भर लू-2
हा जल भर लू, हां जल भर लू
मन की प्रीती, तेरे संग कर लू-2
तेरे संग कर लूं, तेरे संग कर लूं
प्रीती तुम संग जोड़ ली, मेरे प्यारे सांवरिया
प्यारे सांवरिया मेरे प्यारे सांवरिया
लाल चुनरिया ओढ़ ली, मेरे प्यारे सांवरिया

सपना एक करो मेरा पूरा-2
मांग भरो, बन जाओ मेरा दुल्हा-2
प्रीत तुम संग जोड़ ली, मेरे प्यारे सांवरिया
प्यारे सांवरिया, प्यारे सांवरिया
लाल चुनरिया ओढ ली मेरे प्यारे सांवरिया

प्रीत तुम संग जोड़ ली, मेरे प्यारे सांवरिया
लोक लाज सब छोड़ दी, मेरे प्यारे सांवरिया
दिल की दिल से जोड़ ली मेरे प्यारे सांवरिया
लाल चुनरिया ओढ़ ली मेरे प्यारे सांवरिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (45 downloads)