मेरे सांवरे का नाम जपे जायेगा सुख पायेगा

तर्ज: मेरी झोपड़ी के भाग आज

मेरे साँवरे का नाम जो जपे जाएगा सुख पायेगा 2
सुख पायेगा पायेगा सुख पायेगा 2
भजलो श्याम का नाम भक्तौ,भजलो श्याम का नाम 2
मेरे...
बैठा खाटू नगरी डेरा डाले साँवरा
सुनता भक्तों की पुकार मेरा साँवरा ] 2
इनकी शरण मे जो भक्त चला जाएगा सुख पायेगा 2
सुख...

ओ नाम कलयुग में गूंज रहा इनका
इनकी मर्जी बिन हीले नही तीनका ] 2
इनके चरणो से जो भक्त झूक जाएगा सुख पायेगा 2
सुख...

करता दुखो का निवारण मेरा साँवरा
भरता खुशियो से झोली मेरा साँवरा ] 2
भाग्य संजय तेरा आज जाग जाएगा सुख पायेगा 2
सुख...
download bhajan lyrics (188 downloads)