हम तो जबलपुर वाले है माई नर्मदा वाले है

हम तो जबलपुर वाले हैं
माई नर्मदा वाले है

1. मैया नर्मदा में अर्ज़ी लगाई
भक्तो ने माँ को चुनरिया चढाई
मेरी नैया भी तेरे हवाले हैं
हम तो जबलपुर वाले हैं ......

3. नाम तुम्हारा ले जग सारा ।
जिसको देखो है वो तुम्हारा
हम दुखियो को तू ही संभाले है
हम तो जबलपुर वाले हैं

4.गोरीघाट की गालिया सजी है
माई नर्मदा सबसे भली है
माई रेवा को चाहने वाले हैं
हम तो जबलपुर वाले हैं

5. मन की मुरादे पूरी करदो
हम भक्तो की झोली भरदो
हम तेरे ही गुण गाने वाले हैं

6. अंकुर सुनील की बिगड़ी बनाई
अविनाश ने महिमा है गायी
हम भक्तो को तू ही पाले है

Singer - Avinash Jhankar
Lyrics - Ankur Sunil
download bhajan lyrics (112 downloads)