तू बाबा मुझे थाम ले

मैं तो हार के आया तेरे द्वार
तू बाबा मुझे थाम ले
तू बाबा मुझे थाम ले

  1. बहुत रुलाया मुझे इस संसार ने
    दिया है दर्द मुझे अपनों के प्यार ने
    अपनों के प्यार …..
    तुम अपना बना लो एक बार
    तू बाबा मुझे थाम ले….

  2. बुझ गया दीपक भी अब तो उम्मीद का
    अब तो उम्मीद का
    तू है सहारा बाबा अब इस ग़रीब का
    ⁠ अब इस ग़रीब ….
    तेरी रहमत का करूँ इंतज़ार
    तू बाबा मुझे थाम ले

  3. खाटू नरेश ऐसी करो करामात जी
    करो करामात जी
    काले की बिगड़ी जो बन जाये बात जी
    बन जाये बात ….
    तेरे चरणों में बैठा लाचार….
    तू बाबा मुझे थाम ले
download bhajan lyrics (226 downloads)