पहली नजर में तेरा काम बनेगा
पूरी जिंदगी फिर इसका नाम जपेगा
अंखियों के सच्चे मोती बस तू बहा दे
क्यों हारा है बता दे क्यों हारा है बता दे
पूरी होगी हर एक ख्वाहिश इसको सुना दे
क्यों हारा है बता दे2
हर जख्मों की दवा बस इसके पास है2
उसको मिला है सब कुछ जिस विश्वास है2
दिल में छुपा जो तेरे इस को दिखादे
क्यों हारा है बता दे क्यों हारा है बता दे
यूं ही नहीं कहता जग हारे का सहारा
श्याम का ही मिला सहारा जिसने पुकार
इसके दर पर आकर दुखड़े भुला दे
क्यों हारा है बता देक्यों हारा है बता दे.
पूरी होगी हर एक ख्वाहिश इसको सुना दे..
Lyrics: श्याम अग्रवाल कोलकाता