देवों में तू देव है न्यारा
कितना सुंदर कितना प्यारा ||
खाटू धाम का तू है दुलारा...
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा ||
तेरे लाल झूले झंडे है तूं सबनू खैरां वंडे है....
तेरे लाल झूले झंडे है तूं सबनू खैरां वंडे है||
जो तेरी ज्योत जगावे है हां तेरा ध्यान लगावे है.....
हां तेरा ध्यान लगावे है, हां तेरा ध्यान लगावे है ||
दुःख दूर होते उनके सदा........
जो मलदे तेरा द्वारा...
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
बाबा तेरा है सहारा
देता तेरा है सहारा
तू हारे को जितावे है इक पल ना देर लगावे है
तू हारे को जितावे है इक पल ना देर लगावे है.....
जब भगत तूझे बुलावे है तू नीले चढ़ झट आवे है
तू नीले चढ़ झट आवे है, तू नीले चढ़ झट आवे है
बीच भंवर मझधार फंसी है...
लादे पार किनारा...
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
बाबा तेरा है सहारा
देता तेरा है सहारा
हे मेरे दीन दयाल प्रभु तूं करदे माला माल प्रभु
हे मेरे दीन दयाल प्रभु तूं करदे माला माल प्रभु||
मैं भी तेरी भेंट लियाऊ नाचती गाती दर तेरे आऊं.....
नाचती गाती दर तेरे आऊं, नाचती गाती दर तेरे आऊं....
सुनले मेरी विनती तुझे है हंस ने पुकारा ||.
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
पत रखियो मेरे श्याम मुझको तेरा है सहारा
बाबा तेरा है सहारा
देता तेरा है सहारा
गायक : लक्की हंस
लेखक : लक्की हंस
संगीत : डी.ऍन. मिश्रा